नावांतुक प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने कोटरा थाने का किया पदभार ग्रहण
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन लाइन से आये इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने गुरुवार को कोटरा कोतवाली का कार्यभार ग्रहण कर लिया । उन्होंने एक छोटी सी मुलाकात में मीडिया को बताया कि जो भी फरियादी थाने मे आता है उनकी समस्या कों गंभीरता से सुना जाएगा और पीड़ित कों न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होंगी। इंस्पेक्टर रणविजय सिंह 2009 बैच के है। हापुड़ बनारस गरौठा बबीना कई जगह सेवारत रहे और आज लाइन से स्थानांतरण होकर कोटरा कोतवाली का कार्यभार सभाला उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटना न घटे । चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। और कहा कि अपराधियों को बख्शा नही जायेगा । अपने क्षेत्र में जुआ, सट्टा, गाँजा, अवैध शराब इत्यादि अवैध कार्य थाना क्षेत्र में बिलकुल नहीं होने देंगे।
What's Your Reaction?