जिलाधिकारी जालौन की अध्यक्षता मे नारको कॉरडीनेशन ( एन सी ओ आर डी ) की बैठक संपन्न

Nov 17, 2023 - 08:24
 0  29
जिलाधिकारी जालौन की अध्यक्षता मे नारको कॉरडीनेशन ( एन सी ओ आर डी ) की बैठक संपन्न

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारको काॅरडिनेशन सेन्टर(एनसीओआरडी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बिन्दुवार समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नार्कोटिक्स पदार्थो की तस्करी एवं उनके दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में नशीली/प्रतिबंधित दवाओं के दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक, क्षेत्रीय निदेशक, नार्काेटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा आपसी सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि औषधि की दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं को डाॅक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर ही बिक्री करने एवं जनपद में स्थित सभी कैमिस्टों को फोन/व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर प्रतिबंधित दवाओं के भण्डारण एवं बिक्री संबंधी सूचना तन्त्र विकसित किया जाये तथा इंजीनियरिंग, मेडिकल कालेज एवं विद्यालयों के पास स्थित कैमिस्ट की दुकानों को नियमित रूप से चैक करने पर एवं इनकी बिक्री पर सघन निगरानी रखी जाये। मादक पदार्थो की तस्करी, परिवहन, बिक्री, भण्डारण पर नियन्त्रण हेतु एस0जी0एस0टी0, सी0जी0एस0टी0, पुलिस एवं आबकारी विभाग एवं अन्य विभाग जिनके द्वारा प्रवर्तन कार्य किया जाता है, आपसी सम्पर्क, समन्वय कर रोड चेकिंग की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों द्वारा अफीम, भांग, गांजा आदि नशीले पदार्थो की खेती/उत्पादन के संबंध में चर्चा जिला कृषि अधिकारी एवं नार्कोटिक्स विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा चिन्हित करना, अफीम, भांग, गांजा की अवैध खेती करने वाले क्षेत्रों में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की जानकारी व इसके हानिकारक प्रभावों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होने यह भी निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को अन्य विभाग के जनपदीय अधिकारियों को अन्य विभागों के जनपदीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 के मध्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए स्कूल कालेजों में जन जागरुकता पखवाड़ा कार्यक्रमो को आयोजित कराना सुनिश्चित करे।नार्कोटिक्स फसल की अवैध खेती करने वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रमों को लागू कराना सुनिश्चित करे।जनपद में नशामुक्ति केन्द्रों का नियमित पर्यवेक्षण व पुर्नवास के संबंध में विचार-विमर्श करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया जाए साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी समय समय पर नशामुक्ति समिति के साथ बैठक करना सुनिश्चित करे।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आबकारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow