जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कीअध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस

Sep 29, 2024 - 06:50
 0  76
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कीअध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 एट जालौन  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप थाना समाधान दिवस एट में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए प्राप्त शिकायतों को समयाबधि के अन्तर्गत निस्तारण के संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायत प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण व गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाये, जिससे फरियादियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवाद शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाये तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष रूप से उक्त शिकायतों को निर्धारित समयाबधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सतत रूप से भ्रमण निरीक्षण कर भूमि विवाद को संयुक्त टीम को मौक़े पर भेजकर उनका समाधान करायें ।शासकीय भूमियों चारागाह, पशुचर, सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि से अतिक्रमण हटवाये व भूमाफ़ियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही भी की जाये 

पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने कहा कि थाना दिवस में छोटी-बड़ी शिकायतों को विशेष कर भूमि विवाद को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाये तथा उनका समयसीमा के अन्तर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाये ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न की जाये। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा छोटी से छोटी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करे इस मौके पर - बरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी,उपनिरीक्षक रामचंद्र, उप निरीक्षक महेश चंद्र, उप निरीक्षक रामनिवास उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह भदोरिया उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार हेड कांस्टेबल बडेलाल हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार कांस्टेबल परविंदर कांस्टेबल हरवीर सिंह कांस्टेबल विकास पटेल कांस्टेबल दीपेश कॉन्स्टेबल विनय कुमार कांस्टेबल रवि सिंह कांस्टेबल रविंद्र कुमार मुंशी पर्वेंद्र महिला रक्षण आरती संगीता आदि पुलिस परिवार एवं क्षेत्रीय फरियादी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow