नदीगांव प्रभारी बने रामप्रकाश और उमा कान्त ओझा पहुँचे झांसी, हुआ विदाई समारोह

Nov 17, 2023 - 08:34
 0  97
नदीगांव प्रभारी बने रामप्रकाश और उमा कान्त ओझा पहुँचे झांसी, हुआ विदाई समारोह

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन -नदीगांव प्रभारी बने रामप्रकाश ने संभाला चार्ज,उमा कान्त ओझा का हुआ ट्रांसफर पहुँचे झांसी, नदीगांव पुलिस ने किया विदाई समारोह का आयोजन फूल माला पुष्प भेंट कर दी विदाई!नदीगांव में उनका अच्छा कार्यकाल रहा और उन्होंने कहा मुझे नदीगांव की जनता का पूर्ण सहयोग और प्यार मिला मैं इसके लिए सभी नगर और क्षेत्र के लोगों का सदैव शुक्रगुजार रहुँगा! इस दौरान नये थाना प्रभारी राम प्रकाश, एस एस आई राजेश सिंह, एस आई शीलवंत सिंह यादव, राजेंद्र कुमार,दीवान, उदय यादव विनोद कुमार, धर्मेंद्र सचान, सुमित पाठक, कमल गोड़, राम गोपाल,मोहित यादव सचिन कुमार,पत्रकार हेमंत यादव, नन्दलाल चौरसिया नगर अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोशियसन नदीगांव आदि लोग मौजूद रहे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow