देवश्ठानी एकादशी को निकलने वाली हरि संकीर्तन यात्रा की तैयारिया जोरो पर

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन श्री संकीर्तन सेवा समिति जालौन द्वारा देवष्ठानी एकादशी को निकलने वाली हरि संकीर्तन यात्रा की तैयारियां जोरों पर है।संकीर्तन सेवा समिति के सदस्यों ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर घर जाकर संकीर्तन यात्रा के पत्रक व गाय के गोबर से निर्मित दीपक बाटकर उनसे सपरिवार संकीर्तन यात्रा में शामिल होने की प्रार्थना की।हरि संकीर्तन यात्रा सुबह 7 बजे द्वारकाधीश मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मंदिरों मे होती हुई पुरानी गल्ला मंडी में श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर पर पहुचेगी।देवश्ठानी एकादशी को भगवान लक्ष्मीनारायण का सभी भक्तों के घर पर आगमन होता है ,सभी भक्त उस दिन सुबह अपने घर के द्वार पर उरैन डालेगे रंगोली बनायेगे व दीपक प्रज्वलित कर भगवान लक्ष्मीनारायण का स्वागत करेंगे। इस सम्पर्क अभियान में वाचस्पति मिश्रा श्रवण कुमार श्रीवास्तव भगवती मिश्रा त्रिलोकी नाथ गुप्ता अखलेश गुप्ता महेन्द कौशल विनोद श्रीवास्तव सुशील बाजपेयी योगेंद्र राठौर इन्द्रजीत सिंह गुर्जर सोहनलाल गुप्ता रामकृपाल पांचाल शशिकांत वर्मा धीरेश सक्सेना महेश चौधरी दिनेश लोहिया आदि सदस्य शामिल रहे।
What's Your Reaction?






