जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औषधिये पौध मिशन समिति की बैठक संपन्न

Nov 17, 2023 - 08:31
 0  15
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औषधिये पौध मिशन समिति की बैठक संपन्न

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला औद्योनिक मिशन समिति एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समिति तथा जिला स्तरीय औषधीय पौध मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला उद्यान मिशन योजना वर्ष 2022-23 में किये गये कार्य राजकीय शाकभाजी एवं आलू प्रक्षेत्र करसान एवं राजकीय पौधशाला बागी में 10 हे0 क्षेत्रफल में सब्जी बीज उत्पादन किया गया, जिसमें मैथी एवं काशी, उदय तथा काशीमुक्ति मटर बीज का उत्पादन किया गया जिसमें 87.80 कुन्तल मटर बीज एवं मैथी 15.30 किग्रा0 का उत्पादन कर प्रोसेसिंग हेतु राजकीय प्रोसेसिंग केन्द्र अलीगंज लखनऊ भेजा गया जिसे कृषकों को वितरण हेतु विभाग द्वारा रबी मौसम में आवंटन किया जायेगा। नवीन पपीता उद्यान रोपण में 07 हे0, आंवला उद्यान रोपण 02 हे0, फिग उद्यान रोपण 01 हे0, इमली उद्यान रोपण 1.50 हे0 की पूर्ति की गयी हैं। जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि पपीता की खेती करने हेतु किसानों को प्रेरित करें, साथ ही किसान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले कृषकों को जानकारी देकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। उन्होने कहा कि पुष्प की खेती करने वाले किसानों को गेंदा व गुलाब के साथ-साथ जरबोरा, रजनीगंधा, गालइडोस पुष्प की खेती करें जिससे किसानों को अधिक मुनाफा हो सके। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक पर ड्राॅप मोर क्राॅप माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 3705 हे0 की पुर्ति की गयी जिसमें 2411 कृषकों को लाभान्वित किया गया हैं जिसके अन्तर्गत मिनी/ड्रिप स्थापित करने वाले लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत तथा पोर्टेबिल स्प्रिंकलर स्थापित करने वाले लघु सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत का अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते में भेजा गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारियों को पूरी गम्भीरतापूर्वक लेते हुये कृषकों को लाभान्वित करेगे, किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभा पहुंचाना शासन की प्राथमिकताओं में हैं।

इस असवर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, उप कृषि निदेशक एस0के0 उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान यूनियन बलराम लम्बरदार, भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा अध्यक्ष सूर्य नायक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow