इल्ली प्रकोप से नष्ट फसलों का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की

कोंच(जालौन) भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने दिन शनिवार को आयोजित तहसील दिबस में प्रभारी अधिकारी को एक पत्र देते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र के समस्त किसानों की रवि की फसल दलहन चना मटर मसूर में इल्ली का भारी प्रकोप हो गया है जिसके कारण कृषकों की दलहनी फसलें नष्ट हो गयीं है और उन्हें काफी क्षति पहुंची तहसील अध्यक्ष ने प्रभारी अधिकारी से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर दैवीय आपदा कोष से किसानों को राहत दिलाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






