ग्राम में अवैध कब्जा हटवाए जाने के लिए दिया पत्र

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सिकन्दर पुर निवासी दयाराम पुत्र मनटाईं ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिबस पर प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मौजा सिकन्दरपुर में अभिलेखों में मरघट के नाम खाद्य के गढ्ढों के नाम नाली व रास्ता के नाम भूमि दर्ज है लेकिन इन रकवों पर ग्राम के ही निवासी अवैध रूप से तार फिनसिंग कर अवैध दीवाल बनाकर और छप्पर डालकर कब्जा किये हुए हैं जिनके विरुद्ध 5 माह पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच करने के उपरांत नोटिस जारी किए थे परंतु अतिक्रमण कारियों द्वारा नोटिस तामील नहीं किये गए और उन्हें लेने से मना कर दिया दयाराम ने प्रभारी अधिकारी से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






