उप जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी के साथ पकड़ा नकली खाद का जखीरा, गोदाम किया सीज़

Dec 1, 2024 - 07:35
Dec 1, 2024 - 07:36
 0  179
उप जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी के साथ पकड़ा नकली खाद का जखीरा, गोदाम  किया सीज़

कोंच (जालौन)  काफी दिनों से मिल रही नकली खाद की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी में एक टीम का गठन कर उप जिलाधिकारी कोच ज्योति सिंह एवं कृषि अधिकारी गौरव यादव एवं अन्य अधिकारियों को शामिल कर काम पर लगा दिया

 गोपनीय सूचना के आधार पर बीती रात नकली खाद की बोरियां लेकर जा रही एक गाड़ी अधिकारियों ने पकड़ ली । पूँछताक्ष में चालक द्वारा प्राप्त जानकारी पर टीम ने शनिवार की सुबह करीब 8 बजे एसडीएम ज्योति सिंह के साथ मिलकर नदीगाँव बाजार इलाके में किले के सामने निखिल खाद बीज़ भंडार की दुकान पर छापा मारा। यहां से टीम निखिल खाद बीज़ भंडार के 2 अलग-अलग गोदामों पर पहुंची। गोदामों पर बोरियों की पैकिंग करने की मशीन सहित भारी मात्रा में अलग-अलग नाम लिखी खाली बोरियां बरामद हुईं जबकि गोदाम के बाहर खड़े एक ट्रक में लोड नकली डीएपी खाद की 500 बोरियां भी बरामद की गयी। मौके से टीम ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। बरामद नकली खाद का सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। दुकान/गोदाम संचालक निखिल अग्रवाल फरार है। टीम हिरासत में लिए चारों लोगों को एवं बरामद नकली खाद का ट्रक अपने साथ जिला मुख्यालय ले गयी है। टीम ने एक गोदाम सीज कर दिया है जबकि दूसरे गोदाम में ताला जड़ दिया है। इस दौरान थानाध्यक्ष नदीगांव  दिव्यप्रकाश तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

वहीं बताया जा रहा है कि डीएपी सहित अन्य नामों से यहां पर नकली खाद तैयार की जा रही थी और असली नाम की बोरियों में नकली खाद भरकर क्षेत्र के अलावा भी यूपी-एमपी के कई जनपदों में सप्लाई की जा रही थी। उपजिलाधिकारी की खाद के गोदाम को सीज़ कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow