एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 35 शिकायतें,5 मामले मौके पर निपटे
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 35 शिकायते प्रस्तुत की गई। मौके पर 5 मामले निपटाए गए।
स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए। महावीर निवासी ग्राम बागी ने खेत की मेड़ बंदी को विपक्षियों के द्वारा नुकसान पहुंचाने की शिकायत की। ज्ञान सिंह ग्राम बड़गांव के द्वारा पट्टे वाली जमीन में पैमाइश करने की मांग उठाई। दानिश रशीद निवासी मोहल्ला अदल सरांय कालपी ने सरकारी रास्ते की पैमाइश कराकर अवैध कब्जे को रोकने की मांग की। बाल मुकुंद तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य ने मकान के सामने चबूतरे में ईट तथा निर्माण सामग्री फैलाने की शिकायत की। अमर सिंह के द्वारा लोहार गांव में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 177 में विद्युत तथा यांत्रिक दोष की वजह से खराबी की शिकायत करते हुए सुधारने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए।
समाधान दिवस में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह,नीलमणि सिंह, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज ,कदौरा एसडीओ राजेश पटेल, मंडी समिति कालपी के निरीक्षक आनंद कुमार, मंडी समिति कदौरा के सचिव नितिन गौतम , कोतवाली कालपी के एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ , आटा, कदौरा के थानेदार, भूमि संरक्षण अधिकारी ज्ञान प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?