शासन ने आधुनिक कान्हा गौशाला निर्माण के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए की दी मंजूरी

Nov 18, 2023 - 18:49
 0  75
शासन ने आधुनिक कान्हा गौशाला निर्माण के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए की दी मंजूरी

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर कालपी क्षेत्र में एक बड़े प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल गई है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कालपी नगर में 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से आधुनिक कान्हा गौशाला का निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।

विदित हो कि गौवंशो के संरक्षण के लिए काफी दिनों से नागरिकों के द्वारा मांग की जा रही थी। नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा नगर के मोहल्ला आलमपुर में गौशाला का संचालन कराया जा रहा है, जिसमें सीमित संसाधन है। गायों के सही रखरखाव तथा भवन बनाने के लिए नागरिकों के द्वारा कई बार मांग उठाई जाती रही है। गत महीने क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा आलमपुर गौशाला का निरीक्षण किया था। आलमपुर गौशाला को कान्हा गौशाला का दर्जा दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कान्हा गौशाला के निर्माण कराने के लिए नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा तथा शासन के उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा था। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने शासन स्तर पर पहल की गई। नगर विकास मंत्री एके शर्मा से भी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कान्हा गौशाला निर्माण के लिए अनुरोध किया गया। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कालपी में प्रस्तावित कान्हा गौशाला निर्माण के मंजूरी की पत्रावली शासन स्तर पर चलाई गई। फलस्वरुप शासन स्तर पर कान्हा गौशाला निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। शनिवार को नगर विकास मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया है कि शासन स्तर से कालपी में कान्हा गौशाला निर्माण के लिए स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने बताया क्या कान्हा गौशाला निर्माण के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए का प्रोजेक्ट है। कान्हा गौशाला में आधुनिक भवन, गायों, बछड़ों के ठहराव करने अलग-अलग छायादार हालो का निर्माण , पेयजल, रोशनी, सफाई की व्यवस्थाओं के अलावा भूसा चार रखने के भवन का निर्माण कराया जाएगा। विधायक के मुताबिक कान्हा गौशाला के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पहली किस्त के रूप में 82 लाख रुपए आवंटित की जायेगी। उन्होंने उम्मीद जताई के सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही आधुनिक कान्हा गौशाला निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा।

फोटो - गौशाला कालपी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow