नगर पंचायत कार्यालय में पंजीकरण न कराने पर ई रिक्सा चालको पर होगी कड़ी कार्यवाही
संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा/जालौन नगर व क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में बगैर दस्तावेजो के ई रिक्सा चलाये जा रहे है और चालको के भी दस्तावेज नही है जिससे आये दिन जाम के साथ साथ दुर्घटनाये भी होती रहती है जिसमे यातायात व्यवस्था में सुधार और आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के नगर पंचायत के द्वारा अवैध ई-रिक्शा चालकों को विरुद्ध कार्रवाई करने जा रही है
शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी वेद प्रकाश यादव ,नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतानिधि रविकांत शिवहरे,व समस्त सभासदों संग वैठक कर अवैध ई रिक्शा चालकों पर लगाम लगाने व ई-रिक्शा चालकों का पंजीकरण कराने को लेकर चर्चा की गई
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतानिधि रविकांत शिवहरे ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर व क्षेत्र में सैकड़ो के हिसाब से ई रिक्सा चल रहे है जिसमे किसी के भी ई रिक्सा व चालक के दस्तावेज नही है और भीड़ भाड़ वालो इलाको में जाम की समस्या आये दिन होती रहती और ई रिक्सा वालो के साथ दुर्घटना भी होती रहती है,उन्होंने आगे बताया कि अब नगर पंचायत कार्यालय में ई रिक्सा का पंजीकरण कराने की तैयारी की जा रही जिसमे हर ई रिक्शा का एक सीरियल नंबर होगा और हर ई रिक्से के दस्तावेज कार्यालय में जमा रहेगे जिसका बार्षिक शुल्क 350 रुपये लगभग होगा अगर जो ई रिक्सा चालक ने अपने रिक्से का पंजीकरण नही कराते है तो उन लोगो के ऊपर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और ई रिक्सा वाहन को कार्यालय में जमा कर लिया जाएगा
What's Your Reaction?