बीते वर्ष 2023 में एचआईवी के पांच केस निकाले, 32 सौ लोगों को लगे एंटी रैबीज इंजेक्शन

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) गुजरने वाले वर्ष 2023 में कालपी वाशिंदों की सेहत के लिए अच्छी खबर नहीं रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में ढाई हजार से अधिक लोगों की जांच की गई, जिसमें पांच केस एचआईवी संक्रमित पाए गए तथा 3 हजार से अधिक लोगों को कटखने कुत्ते, बंदरो के काटने से एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए। मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे अर्से से चली आ रही विशेष चिकित्सका तथा सर्जन की कमी 2023 में भी पूरी नहीं हो सकी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2023 में एचआईवी पांच संक्रमित मरीज निकले। वहीं कालपी में कटखने बंदरों तथा कुत्तों के आतंक का सिलसिला चलता रहा। पटल प्रभारी कुलदीप सचान ने बताया कि वर्ष 2023 में करीब 3200 मरीजों को कुत्ते तथा बन्दों के काटने वाले एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए।
इनसेट
4250 के बने आयुष्मान कार्ड
प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान मेलो का आयोजन प्रत्येक रविवार को 27 सितंबर से प्रारंभ किया गया था। चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले आयुष्मान मेले में 17 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक 4250 लोगों की आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शेष लाभान्वितों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






