नायब तहसीलदार कोतवाल तथा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने किया विबादित जमीन का स्थलीय निरीक्षण
दो पक्षों के बीच में चल रहे जमीनी विवाद का समाधान करने के
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर के मोहल्ला अदल सराय में दो पक्षों के बीच में चले आ रहे जमीनी विवाद का समाधान करने के लिए नायब तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तथा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा दोनो पक्षों को शांत व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर मोहल्ला अदल सराय में रास्ते की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच में काफी दिनों से विवाह चल रहा था। नगर पालिका के राजस्व अधिकारी राम भवन सिंह ने बताया कि एक पक्ष शिव कुमारी तथा दूसरा पक्ष सोनवती का है। एक पक्षी के द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा है भवन के निर्माण कार्य तथा सड़क की जमीन को लेकर आपत्ती प्रस्तुत की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, पालिका के राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह रविवार को मामले की जांच करने पहुंचे तथा संयुक्त टीम के द्वारा निर्माणाधीन भवन तथा सड़क की जमीन का मौके का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार ने मौके पर संबंधित स्वामित्व संबंधी अभिलेखों के साथ तहसील में उपस्थित होने के लिए अवगत कराया है। मौके पर राजस्व, पुलिस तथा पालिका के आधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
फोटो- नायब तहसीलदार, कोतवाल, राजस्व निरीक्षक तथा अन्य कर्मी
What's Your Reaction?