नोटिस तामील करने गए सिपाही के साथ मारपीट कर दबंगों ने फाड़ी वर्दी
कालपी (जालौन) नोटिस तामील कराने गए पुलिस के सिपाही के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। जब उसने थाने चलने के लिए कहा तो आरोपियों ने मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है।
कालपी कोतवाली की ज्ञान भारती पुलिस चौकी में तैनात सिपाही विपिन पाल रविवार को होमगार्ड गोविंदराम के साथ निवाड़ी गांव में नोटिस तामील कराने गए थे। वहां मौजूद गुलशन ने अपने भाई विनोद से हस्ताक्षर करने के लिए कहा। उसके इन्कार करने पर दोनों में विवाद होने लगा। आरोप लगाया कि इसी बीच गुलशन की पत्नी व पिता रघुनाथ भी आ गए।
जब सिपाही ने गुलशन से चौकी चलने की बात कही तो उसने मना कर दिया। जब उसे लाने लगे तो गुलशन, वंदना और रघुनाथ ने सिपाही के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। इस दौरान उसकी वर्दी भी फट गई। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने गुलशन सहित तीन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ एके सिंह का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?