देवकली गुढ़ा मे ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गुढ़ा तथा देवकली मे कोतवाली कालपी के एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ के अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया इस मौके पर ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ के नेतृत्व मे पुलिस कर्मचारियों की टीम देवकली ग्राम में पहुंची गांव के पंचायत भवन में ग्राम चौपाल लगाई गई इस दौरान छोटे-मोटे मसले, आपसी विवाद ,घरेलू विवाद, पति- पत्नी के विवाद आदि का समाधान किया गया देवकली गांव में मामले निस्तारित किए गए एडिशनल इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों से कहा के छोटे-छोटे मामलों का विवाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर कर लेना चाहिए उन्होंने कहा कि झगड़ों से आदमी के विकास पर प्रभाव पड़ता है तथा मुकदमे बाजी से समय तथा धन की बर्बादी होती है एडीशनल इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा ग्राम सुरक्षा समिति के गठित होने से अपराधों मे कमी आयेगी तथा गांव के छोटे-मोटे विवादों को आपसी सुलह से निपटाया जायेगा
इसी प्रकार शेखपुरा गुढ़ा गांव में ग्राम प्रधान रामबाबू निषाद तथा एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ की मौजूदगी में आयोजित बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया इस मौके पर एडिशनल इंस्पेक्टर ने ग्राम सुरक्षा समिति के फायदे के बारे में ग्रामीणों को जानकारियां दी
What's Your Reaction?