पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग का हुआ आयोजन
उरई (जालौन) आज उरई में कलैक्ट्रेट के सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों की बैठक हुई जिसमें पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ईसीएचएस अस्पताल को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में शिफ्ट कराने की मांग की। उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह सेंगर ने कहा कि अगर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और ईसीएचएस अस्पताल एक ही जगह काम करेंगे तो सैनिकों को सहूलियत होगी । उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ ने सैनिकों के गन लाइसेंस रिन्यूअल करवाने की मांग की। महासचिव राघवेंद्र सिंह सेगर ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में जिले के शहीद सैनिकों के गांव में उनकी प्रतिमा लगाने की मांग उठाई । उप जिलाधिकारी महोदय ने सैनिकों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया मीटिंग में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ हवलदार राघवेंद्र सिंह सेंगर, हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा सूबेदार अशोक कुमार हवलदार जगराम प्रजापति नायब सूबेदार राधेश्याम दोहेरे सूबेदार रामसनेही जौहरी हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार सूबेदार जेपी गुप्ता हवलदार अमर सिंह हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले हवलदार कमल सिंह राजावत सूबेदार दीवान सिंह यादव सीपी तिवारी , हवलदार राधाचरण नायक सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?