ट्रेन मे गिरकर एक युवक की मौत

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट (जालौन) आज गुरुवार को समय लगभग साढ़े चार बजे झांसी की ओर से आ रही एक ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35 वर्ष नींद आने के कारण ग्राम पिरोना स्टेशन के पहले खंबा नंबर के 204 के पास गिरा पड़ा मिला है और गम्भीर अवस्था मे वह घायल पड़ा मिला और इस घटना की सूचना पिरोना रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा स्थानी पुलिस पीआरबी 1597 थाना को दी जिसपर मौके चौकी इंचार्ज चेतराम बुंदेला ने जांच पड़ताल की और पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है और शव की भी पहचान नही हो पाई है
What's Your Reaction?






