तुफैलपुरवा में चलाया गया सघन स्वच्छता अभियान, सभासदों ने भी किया योगदान
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) गांधी महाविद्यालय उरई में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाई के विशेष शिविर के पंचम दिवस में शिविर के छात्र छात्राओं ने बृहद स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का सन्देश दिया एवं स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक किया।
सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने प्रातः 07 बजे योग करके वाटिका परिसर को स्वच्छ किया। अल्पाहार के पश्चात प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोनू कुमार मिश्र तथा द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में समस्त स्वयंसेवकों ने तुफैलपुरवा के वार्ड संख्या 06 में सफाई अभियान चलाया। जिसमें
वार्ड संख्या 06 के सभासद श्री रविन्द्र राजपूत एवं वार्ड संख्या 11 के सभासद श्री नरेश चौधरी जी ने छात्र छात्राओं के साथ साफ सफाई में सहयोग किया। सभी छात्र छात्राओं ने हम सबने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है, आदि नारों से वहां के निवासियों के मध्य जागरूकता रैली भी आयोजित की।द्वितीय सत्र में तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ की जिला सलाहकार डॉ तृप्ति यादव एवं जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ महेश ने छात्र छात्राओं को तम्बाकू जनित रोगों के विषय में प्रशिक्षण दिया। डॉ महेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल अपनी जान गंवाते हैं। डॉ तृप्ति यादव ने कहा कि तम्बाकू में लगभग 4000 खतरनाक तत्त्व होते हैं। जो कैंसर आदि रोगों को उत्पन्न करते हैं। अतः हम सभी खैनी, जर्दा, पान मसाला, सिगरेट आदि में 4000 से अधिक विषैले कैंसरकारक तत्त्व मौजूद होते हैं, जिससे मुंह का कैंसर होता है। हमे इन पदार्थों का न तो सेवन करना है और न ही किसी अन्य को। अन्त में सभी छात्र छात्राओं ने तम्बाकू सेवन न करने के लिए शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोनू कुमार मिश्र कार्यक्रम का सञ्चालन किया तथा डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री रितेश कुमार भूपत प्रसाद प्रमोद कुमार संतोष दिक्षित विशाल वर्मा अभय राजे, रोहित वर्मा राहुल वर्मा सौम्या मधु वर्मा कपिल कपिल शैलेंद्र उजमा संतोष दिक्षित हर्ष विशाल अनूप कुमार भगवत प्रसाद वैष्णवी श्रीवास्तव राधा सुमित कुमार आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?