पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर सीओ से लगायी कार्यवाही की गुहार

कोंच(जालौन) थाना कैलिया के ग्राम सलैया बुजुर्ग निवासी वीरू पुत्र गुलाब सिंह रजक के अनुसार दिनांक 15 नबम्बर 2023 समय करीब रात्रि 10 बजे मन्दिर से घर जा रहा था तभी ग्राम के ही निवासी अमर सिंह पुत्र लक्ष्मी रायकवार गिलेंटी पुत्र अमर सिंह और अकलू व माता प्रसाद पुत्रगण नाथू ने रास्ते में रोककर बुरी तरह मारापीटा और जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां दी इस दौरान सर में पत्थर लगने से उसका सर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया जिसकी सूचना दिनांक 15 नबम्बर 2023 को ही थाना कैलिया में दी लेकिन आज तक कैलिया पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की वहीं उक्त लोग प्रार्थना पत्र वापिस लेने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उक्त के सम्बंध ने बीरू ने दिन गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






