5 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर आने से सुबह से सप्लाई मिलने की बंधी आश

कोच (जालौन) कस्बे में के सैकड़ो फीटर सहित कुछ ग्रामीण अंचल को बिजली की सप्लाई देने वाला 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर गत 12 जनवरी को फुकने के साथ बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी उक्त ट्रांसफार्मर बिजली घर पर आ गया था और उसके बदले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है समझा जा रहा है कि शुक्रवार तक नया ट्रांसफार्मर सप्लाई देने की स्थिति में आ जाएगा लेकिन अभी 8 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर इसी बिजली घर पर है जिसके चलते नॉर्मल आपूर्ति मिल पाने में भी वक्त लगेगा
गौरतलब है कि 33/11 केबी विद्युत केंद्र उरई रोड पर नहर के पास स्थापित पांच और आठ एमबीए के दो ट्रांसफार्मर एक के बाद एक पकाने से आधे से ज्यादा नगर और तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का घोर संकट पैदा हो गया है
उक्त समस्या को लेकर बुधवार को अधिशासी अभियंता सहित अन्य कई विभागीय अधिकारियों ने मौके पर आकर फुके हुए दोनों ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग भी करवाई थी लेकिन बात नहीं बन सकी थी बताया गया है कि गुरुवार को 5 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर कोच उरई रोड पर नहर के पास स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र पर आ गया है उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य अवर अभियंता द्वर अंकित साहनी, अमन पांडे, tg2 प्रभु दयाल की देखरेख में विभागीय कर्मी क्रेन की मदद से उसे नए ट्रांसफार्मर को रिप्लेस करने में जुटे हुए हैं बताया जा रहा है कि देर शाम तक इस नए ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग पूरी कर इसके ऑयल को गर्म किया जाएगा जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह तक इस ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति नॉर्मल हो सकेगी
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?






