सूरज ज्ञान महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

Dec 1, 2023 - 16:01
 0  76
सूरज ज्ञान महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) सूरज ज्ञान महाविद्यालय कोंच में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे ने की।संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय रोहित राठौर ने किया।मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे।मंचस्थ अतिथियों ने मा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गोष्टी का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा माधुरी, प्रांजुल,साक्षी आदि ने लघु नाटिका प्रस्तुत की।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा ने कहा कि एड्स एक वैश्विक महामारी है।जागरूकता ही इससे एकमात्र बचाव है।राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक समाज मे एड्स से बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु सदैव संकल्पित है।आज इस अवसर पर हम सभी यह संकल्प ले कि समाज को एड्स से बचाव हेतु हर सम्भव जागरूक करें।

अन्य वक्ताओं में महाविद्यालय प्रवक्ता ,सुरेन्द्र यादव,डॉ सुनील मुदगिल, मनोज पटेल,अजय स्वर्णकार रहे।अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी एड्स से समाज को बचाने हेतु उसे जागरूक करें, एवम इस दिशा में हरसम्भव प्रयास करे।

इस अवसर पर,शैलेंद्र नगाइच, भरत अग्रवाल, नीरज सोनी,रहीस अहमद,अनिल यादव,विकास ठाकुर,अखिलेश यादव,आशुतोष पटेल,ऋतिक यादव,जयकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow