भक्तो का संकट हरने के लिए अवतरित होते हैं परमात्मा-प्रियंका शास्त्री

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पडरी स्थित अभिलाषा पैलेस में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास पंडित श्री प्रियंका शास्त्री ने परमात्मा के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन बड़े ही सुरुचिपूर्ण ढंग से कहते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया कथा व्यास ने दिन शुक्रवार को कथा में राजा पारीक्षित और कृष्ण अवतार की कथा सुनाते हुए कहा कि जब जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है या भक्तों पर संकट आता है तब परमात्मा अवतार धारण कर पृथ्वी और भक्तों के संकट को हरते हैं कथा में गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए कहा कि जब प्राणी मात्र के सभी सगे संबंधी उसका साथ आडे समय में छोड़ देते हैं तब ईश्वर ही उनकी मदद के लिए आते हैं उन्होंने गजेंद्र मोक्ष की कथा के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि गजेंद्र के परिवार के किसी भी सदस्य ने उसकी सहायता नहीं कर पाई तब उसने करुणामय परमात्मा का स्मरण किया तो भगवान ने एक पल की भी देरी न लगाते हुए गजेंद्र को ग्राह के बंधन से मुक्त कराया उन्होंने राम अवतार की कथा में बताया कि जब पृथ्वी पर रावण जैसे राक्षसों के अत्याचार ज्यादा बढ़ गया तो अयोध्या में राजा दशरथ के यहां श्री राम ने अवतार लिया उन्होंने कृष्ण अवतार की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि कंस के बढ़ते हुए अत्याचारों से पृथ्वी कराहने ने लगी तो परमात्मा ने 16 कलाओं के साथ मथुरा स्थित कंस के कारागार में देवकी और वासुदेव के यहां अवतार धारण किया जैसे ही कृष्ण प्रकट होते हैं लोग आनंदित हो उठते हैं कथा स्थल पर गोले दाग कर उनके अवतरण का स्वागत किया गया महिलाओं ने बधाइयां गाई और धूमधाम के साथ नंद उत्सव मनाया और पारीक्षित द्वारा आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान पारीक्षित चंद्रपाल निरंजन व उनकी पत्नी अभिलाषा नीलू पटेल शीलू पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद नन्ना चंद्र प्रकाश पाठक रणजीत सिंह शैलेंद्र पटेल राम प्रकाश निरंजन राजेंद्र प्रसाद रामकुमार मुन्नालाल राकेश।
What's Your Reaction?






