उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक का हुआ आयोजन

Dec 1, 2023 - 20:17
 0  38
उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक का हुआ आयोजन

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी/ जालौन शुक्रवार को चिकित्सकों तथा विभागीय कर्मचारियों की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई मीटिंग में आगामी सप्ताह चलाई जाने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।

तहसील कालपी के परिसर में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कहा कि सभी बूथों तथा घर घर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाने के लिए व्यापक तैयारियां की जाये। शानदार स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल जी द्विवेदी ने बताया कि आगामी 10 दिसम्बर को पोलियो बूथ दिवस पर 34 टीमों के द्वारा बूथों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद दिनांक 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक टीमों के द्वारा घर घर जाकर चिन्हित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। बैठक में सरकारी चिकित्सालय का दौर के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी, स्वास्थ्य बिभाग के मॉनिटर पुरुषोत्तम सिंह, दीपमाला आदि विवाह की कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

फोटो - बैठक में चिकित्सा अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow