श्मशान घाट में डली मिट्टी का समतली करण कराए जाने को लेकर दिया पत्र

Aug 7, 2024 - 17:38
 0  56
श्मशान घाट में डली मिट्टी का समतली करण कराए जाने को लेकर दिया पत्र

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम घमूरी निवासियों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान घमूरी/बोहरा के द्वारा ग्राम घमूरी के श्मशान घाट में तालाब से जी सी बी द्वारा खुदाई करवाकर ट्रैक्टर ट्राली द्वारा मई 2024 में मिट्टी भराव कराया गया था जिससे जगह ऊंची नीची हो गयी है इस कारण शव जलाने में असुविधा हो रही है जब उक्त के सम्बंध में ग्राम प्रधान से सामूहिक रूप से मौखिक कहा तो वह बोले कि मैं समतलीकरण नहीं कराऊंगा तुम।लोगों को जो दिखाई दे वह करो तथा दिनांक 6 अगस्त 2024 को ग्राम में एक मृत्यु हो गयी थी जिसका दाह संस्कार श्मशान घाट में नहीं हो सका उक्त शव को मैंन रोड पर ही जलाया गया वहीं ग्राम में गौशाला होने के बाद भी गायें छुट्टा घूम रहीं है जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है प्रधान से कहने पर वह कहते हैं कि गायों के लिए मेरे पास कोई बजट नहीं है ग्रामवासियों ने एस डी एम से ग्राम घमूरी स्थित श्मशान में डली मिट्टी का समतलीकरण कराया जाए एवं आवारा गायों को गौशाला में बंद कराते हुए ग्राम प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है इस दौरान नरेश कमलेश बिकास आनंद प्रेम नारायण भगवान सिंह राजेन्द्र जितेंद्र कुमार धीरेंद्र कुमार राम कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow