पालिका अध्यक्ष ने ट्रांसफर रखवा कर कराया लोगों के घरो को रोशन

Dec 5, 2023 - 20:13
 0  64
पालिका अध्यक्ष ने ट्रांसफर रखवा कर कराया लोगों के घरो को रोशन

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी/जालौन नगरीय निकाय क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लो में विस्तारीकण योजना के तहत नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा 19 नये ट्रांसफरों तथा 550 विद्युत पोलों को स्थापित करके बिजली से रोशन किया जाएगा।

विद्युय विभाग के उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि कालपी नगर का सीमा विस्तार क्षेत्र बढ़ गया है तथा आबादी भी बढ़ गई है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्ताव तैयार करके पालिका के द्वारा भेजा गया था। विद्युतीकरण के विस्तार करने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई तथा नगर पालिका को अनुमति प्रदान की गई है। बताया जाता है कि नगर पालिका को विद्युतीकरण विस्तार करने के लिए के बजट आवंटित किया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि अनुराग मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी इटावा को कालपी के विद्युतीकरण विस्तार करने के लिए ठेका दिया गया है। ठेकेदार कंपनी के द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग स्थानों में नए ट्रांसफार्मर को स्थापित करने के लिए 19 अदद ट्रांसफार्मर आ चुके हैं। जिनमें 63 केवीए क्षमता, 100 केवीए क्षमता, 25 केवीए क्षमता, 250 केवीए क्षमता तथा 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर शामिल है। एसडीओ ने बताया कि अलग-अलग स्थानों में 11 हजाइ की हाईटेंशन की लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा एलटी लाइन की नई केवल को बिछाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर में विद्युतीकरण के विस्तार का कार्य हो जाने के बाद बिजली आपूर्ति में जोरदार लाभ हासिल होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow