चैकिंग अभियान के दौरान बिजली चोरी के दो मामले पकड़ कर मुकदमा दर्ज कराया
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) विद्युत परिवार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जनपद के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय लखनऊ मनीष दुबे के द्वारा अभियान चला कर सैकड़़ा भर से अधिक घरों तथा प्रतिष्ठानों में पहुंचकर कमर्शियल तथा घरेलू कनेक्शन को क्रास चेक किया गया। इस दौरान अभियान के दौरान बिजली चोरी के दो मामले पकड़ कर मुकदमा दर्ज कराया गया। बकायेदार उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन के बिलों को नियम तथा निर्धारित अवधि के अंदर जमा करने के लिए अपील की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा के द्वारा विद्युत के कनेक्शन की जांच तथा राजस्व वसूली के लिए विद्युत परिवार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने को उद्देश्य से शक्ति भवन लखनऊ में तैनात अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी को जनपद जालौन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को नोडल अधिकारी मनीष द्विवेदी औचक तरीके से कालपी में पहुंचे तथा स्थानीय नगर के मुहल्ला हरीगंज, रामचबूतरा, बाईपास आदि स्थानों में घर-घर जाकर के मीटर रीडर के साथ कनेक्शनों की रीडिंग कर चेकिंग की गई। उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता अमन खान के साथ विद्युत मीटर रीडर की मौजूदगी में अभियान के दौरान सैकड़ा भर से अधिक घरों तथा प्रतिष्ठानों के कनेक्शन की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने मीटर से रीडिंग निकलवा कर ऑनलाइन मिलान किया। चेकिंग के दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार घर-घर जाकर मीटर की चेकिंग की जा रही है तथा बिल गलत है तो उसे सही कराकर समय से उपभोक्ताओं को बिल जमा करायें। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर उपभोक्ता से बकाया राशि को जमा करने के लिए जागरूक किया जाये रहा है तथा बकाया धनराशि को किस्तों में राजस्व को जमा करने के लिए भी अपील की जा रही है। नोडल अधिकारी ने अवगत कराया। अभियान के तहत घर-घर जाकर चेकिंग करके उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया गया। चैकिंग के दौरान बिजली चोरी करते हुए दो मामले पकड़े गए नोडल अधिकारी के निर्देशन में अवर अभियंता अमन खान के द्वारा संबंधित थाने में विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
अभियान के दौरान दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल, अजय कुमार निगम, इसरार खान, सादिक आदि लाइनमैन मौजूद रहे ।
इनसेट
नोडल अधिकारी ने ग्रामीण विद्युत सब स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
जिले में प्रवास के दौरान जनपद के नोडल अधिकारी मनीष दुबे अधीक्षण अभियंता मुख्यालय लखनऊ के द्वारा विद्युत सबस्टेशन उसरगांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओसीबी मशीनों, केबल, हाई टेंशन लाइन के तारों का निरीक्षण किया।उन्होंने विभाग के द्वारा कराए गए मेंटेनेंस कार्यों की हकीकत का जायजा लिया। मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी आदर्श राज तथा अवर अभियंता अमन खान को निर्देश दिया कि रोस्टर के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाई रखी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?