विधुत पोल गाड़े जाने में वाधा डालने वाले के खिलाफ की शिकायत

कोंच(जालौन) नगर के मुहल्ला जवाहर नगर वार्ड नम्बर 15 ब्लाक के पीछे तुला राठौर की गली निवासियों ने कोतवाली में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारी गली में विधुत पोल नहीं थे जिसपर बिधुत बिभाग ने पोल तुला राठौर के घर के बगल में गाड़ते हुए गली में ले गए थे लेकिन जब कर्मचारी उनमें कंक्रीट भरने आये तो तुला राठौर ने लड़ाई झगड़ा करते हुए उन्हें कंक्रीट नहीं भरने दी वहीं अपनी वोरिंग मशीन ट्रल ट्रेक्टर आदि रास्ते मे खड़ा करके आवागमन भी बाधित करता है और हटाने की कहने पर झगड़ा पर आमादा हो जाता है मुहल्लेवासियों ने पुलिस से उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है इस दौरान सुरेंद्र पाल सिंह फौजी केशव रामजी गयाप्रसाद देवेंद्र रंजीत कैलाश चौहान आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






