ग्राम पडरी में भागवत कथा समापन पर हुआ बिशाल भण्डारे का आयोजन

कोंच (जालौन) ग्राम पडरी मै अभिलाषा पैलेस में चल रही भागवत कथा समापन पर में हवन पूजन के बाद आज बिशाल भण्डारे आयोजन किया खास बात यह की सभी लोगों ने बड़े ही उत्साह से बिशाल भण्डारे का आयोजन किया गया आयोजन में क्षेत्र से आये हुए। लोगों ने भण्डारे हजारों की संख्या में पहुंचे। और जिसमें पहले कन्या भोज एवं संत महात्माओं का भोग लगवाया गया इसके बाद भण्डारा को ग्रामीणों एवं क्षेत्र बाशियो ने भगवान श्री कृष्ण महाराज जी भण्डारे का प्रसाद गृहण माता बहनों ने भक्तों ने भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया ।और समस्त ग्राम बाशियो का चूल से निमंत्रण करके एक डुग्गी पिटवा कर गाँव एंव बाहर से आये हुए भक्तों ने प्रशाद छका और भण्डारा दोपहर 12 बजे से देर रात्री तक चला जिसकी व्यासथा ग्राम वासीयो धीरेन्द्र पटेल , मैथलीशरण, चन्द्र पाल , सतेन्द्र पटेल उर्फ शीलू, नीलू पटेल चन्द्र प्रकाश पाठक, सरपंच, अयोध्या प्रसाद नन्ना, रामप्रकाश निरंजन, रणजीत सिंह, पद्मेश पटेल,अंशू पटेल धर्मेन्द्र पटेल,आदि
What's Your Reaction?






