बी आर सी में प्रशिक्षिकों द्वारा एफ़ एल एल का दिया जा रहा प्रशिक्षण

Sep 12, 2024 - 18:00
 0  85
बी आर सी में प्रशिक्षिकों द्वारा एफ़ एल एल का दिया जा रहा प्रशिक्षण

कोंच (जालौन) बेसिक शिक्षा बिभाग द्वारा उच्च गुणबत्ता युक्त पठन पाठन सम्पन्न कराए जाने के लिए लगातार अपने अध्यापकों को प्रशिक्षण दिलाकर अपग्रेट किया जाता है जिससे नोनिहलों को प्राथमिक स्तर पर गुणबत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके इसी के चलते मुहल्ला पटेल नगर स्थित बी आर सी में एफ़ एल एल प्रशिक्षण बेसिक अध्यापकों को प्रशिक्षिकों द्वारा 50/50 की टुकड़ियों में दिया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षिकों द्वारा बुनियादी भाषा एवं गणित की दक्षता और फाउंडेशन ऑफ लेंग्वेज एण्ड न्यूरेसी का प्रशिक्षण दिया गया ऊक्त प्रशिक्षण का कार्य ए आर पी दीनबंधु द्विवेदी चित्रांगद सिंह देवेंद्र सिंह यादव मनीष निरंजन और पंकज कुमार झाँ द्वारा क्षेत्र के सभी प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को दिया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि दिन गुरुवार तक कुल 314 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है ऊक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की स्थलीय फोटोग्राफी के दौरान 50 प्रशिक्षिकों के सापेक्ष लगभग 25 प्रशिक्षु ही पाए गए और प्रशिक्षण देने बालों का दावा खोखला पाया गया जिससे प्रतीत होता है कि बी आर सी के सक्षम अधिकारियों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण में कोई रुचि नहीं ली जा रही है और सिर्फ खानापूर्ति के लिए यह प्रशिक्षण कार्यशाला चलायी जा रही है ऐसी स्थिति में नोनिहलों को बेहतर शिक्षा व्यबस्था कैसे उपलब्ध हो यह एक यक्ष प्रश्न है अब देखना होगा कि स्थानीय स्तर और शिक्षा बिभाग के जुड़े अधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिम्मेदारी पूर्वक सफल बनाते है या फिर हमेशा की तरह प्रशिक्षण कार्यक्रम कागजों में ही फोटो खिंचवा कर दफन हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow