विवाह घरों में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
रिपोर्ट महेंद्र यादव हरदोई
उरई जालौन जनपद में विगत कई दिनों से शादी समारोह में बैग / आभूषण आदि चोरी की घटनाएँ प्रकाश में आ रही थी । जिसके खुलासे तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ़्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था । उक्त संबंध में कई सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए थे । जिनके आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे । इसी क्रम में आज दिनांक 05.12.2023 को मुखविर की सूचना पर पर एसओजी व थाना कोतवाली उरई की संयुक्त टीम द्वारा रिनिया फाटक के पास चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्विफ्ट कार को बेरियर आदि लगाकर रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा बेरियर को कट मारकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो ख़ुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई। जिसमें टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फ़ायरिंग की गई, जिसमे कार सवार दोनों अंतराज्यीय अभियुक्तगण गोली लगने से घायल हुए हैं । अभियुक्तों के पास से अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस, क़रीब 15 हज़ार रुपए नगद आदि सामान बरामद हुए हैं । घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है ।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की वे कड़िया की सासी जनजाति से तथा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश में रहते हैं। इस जनजाति के अधिकतर लोग देश के विभिन्न राज्यों में शादी समारोह कार्यक्रम में गहनों व रुपयों से भरे बैग को चोरी करते हैं तथा शादियों के सीजन के उपरांत बैंको के आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व आस-पास के कई जनपदों में कई जगह चोरी की घटना क़ारित करना बताया गया, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही हैं।
दोनों अभियुक्त इस प्रकार हैं--
(1)सनी पुत्र हरी प्रसाद निवासी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोडा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 35 वर्ष
(2) अभिषेक पुत्र विनोद निवासी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोडा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश उम्र लग भग 22 वर्ष है
What's Your Reaction?