आटा चक्की की धमक से तीन मंजिल मकान में पड़ रही दरारें
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) शहर कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड़ इण्डियन गैस एजेंसी नया पटेल नगर उरई निवासी सुदर्शन सिंह पुत्र रामभरोसे ने बताया कि वह अपना निजी मकान बनाकर निवास कर रहा है प्रार्थी के ठीक बगल में आटा चक्की लगी हुयी है जिसका इंजन आयशर ट्रैक्टर का है जो बहुत धुआं देता है तथा बहुत आवाज भी करता है इंजन चलता है तो मेरा मकान पूरा बुरी तरह हिलता है। जिसकी वजह से प्रार्थी के मकान में दरारे पढ़ गयी है इतना धुंआ व आवाज का प्रदूषण होता है कि प्रार्थी के बच्चों की पढ़ाई में बहुत परेशानी हो रही है व मेरे पिता के छोटे भाई को स्वास की बीमारी व हार्ट की बीमारी हो गयी है जिसका इलाज अभी हाल मे ग्वालियर से कराया है यहीं समस्या प्रार्थी के परिवार व भाई व पिता जी को कुछ माह पहले हुई थी प्रार्थी प्रदूषण की वजह से परिवार सहित मकान में निवास नहीं कर पा रहा है। प्रार्थी ने 20 लाख रुपये की सरकार से लोन लेकर मकान बनवाया है। पीड़ित ने बताया कि अत्यन्त जटिल परेशानी को देखते हुये चक्की हटवाने जाने के लिए कई बार पुलिस और प्रशासन को भी शिकायती पत्र दिए फिर भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
पीड़ित सुदर्शन सिंह ने बताया कि चक्की मालिक बीपी सिंह व राहुल पुत्र रामप्रकाश से कई अनुरोध किया तो दोनो लोग लड़ने के लिए तैयार हो जाते है। जबकि उक्त चक्की अवैध रूप से लगी हुयी है जिसका न कोई परमीशन है न ही कोई आला अधिकारियों से आदेश लिया गया है। पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन को शिकायती पत्र देकर समस्या को हल करवाये जाने की मांग उठाई गयी इसके बाद भी समस्या का हल नहीं किया जा सका है। पीड़ित ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से चक्की हटवाये जाने गुहार लगाई जिससे समस्या हल हो सके तथा मकान भी सुरक्षित रह सके।
What's Your Reaction?