हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित की गयी संगोष्ठी
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर के राठरोड़ स्थित मडपम सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजा के प्रदेश महामंत्री दीपक अगिनहोत्री ने की जबकि संचालन उपजा जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अरविंद द्विवेदी ने किया।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजा के प्रदेश महामंत्री दीपक अगिनहोत्री ने कहा कि 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाते और अपने अतीत को याद करते है। 1918 को हिन्दी पत्रकारिता का शुभारंभ हुआ। जनपद जालौन हिन्दी पत्रकारिता की जननी है।कोटरा के रहने वाले मूलचन्द गुप्ता ने दैनिक विश्व मित्र निकाला जो जनपद जालौन से ही प्रकाशित हुआ। पत्रकारिता गोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार के. पी. सिंह, वीरेन्द्र सिंह यादव, श्रृवण कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञदत्त त्रिपाठी, मुन्ना लाल चौरसिया, राकेश तिवारी, सुनील शर्मा
ने सम्बोधित करते हुए पत्रकारिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश बाथम, मुन्नेश, शलिल तिवारी, अमित द्विवेदी, सुधीर पाठक, रमाशंकर शर्मा, अकील रिजवी, महेश द्विवेदी सर, प्रदीप दीक्षित सपा नेता, बृजेश बादल, हेमंत सिंह दाऊ, कमलकांत द्विवेदी, वीरेन्द्र सिंह चौहान, जगत यादव, हरीमोहन पुरवार, युद्धवीर सिंह कंथारिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह कुशवाहा, सुदामा दीक्षित पूर्व ब्लाक प्रमुख, राजेश द्विवेदी, संजय शर्मा, विष्णु चतुर्वेदी खोजी सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?