दबंगों का गुंडाराज तीन प्लाटों की गिराई बाउंड्री
अमित गुप्ता
उरई (जालौन)
उरई/जालौन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भय शायद उरई के दबंग किस्म के भू माफियाओं को रत्ती भर नहीं है! अपनी गुंडई के बल पर किसी की जमीन प्लाट य सरकारी रास्ते पर कब्जा करते हैं और कोई बिरोध करता है तो धमकी देते एससीएसटी एक्ट में फसादूंगा मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता शासन प्रशासन मेरी जेब में है !अगर यह सही है तो योगी की पुलिश कहां है ?
घटना जिला मुख्यालय उरई की है जहा पुलिश क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाते हुए मालती देवी दीक्षित पत्नी स्वराज प्रकाश दीक्षित व आरती दुबे पत्नी अभिलाष तिवारी व पंकज दीक्षित पुत्र स्वराज प्रकाश दीक्षित ने एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें अवगत कराया कि हम प्रार्थी गणों के 30*60 के तीन Let's मेडिकल कालेज के पीछे पानी की टंकी के पास हैं जिनपर 8 फिट ऊंची बाउंड्री बनी थी जिसकी लागत 8से 10 लाख रुपये आई थी ! दिनांक 11-02-2024को सुबह जब प्लाट पर गये तो बाऊंड्री गिरी पड़ी थी ! लोगों से जानकारी की तब पता चला कि लालाराम पुत्र गबरूलाल निवासी राजेन्द्र नगर उरई व धर्मेन्द्र पुत्र वृन्दावन निवासी उरारखेडा़ उरई के द्वारा प्लाटों की बाउंड्री ट्रेक्टर व जेसीबी से गिरा दी गई है ! प्रार्थीगणों का कहना ये ये लोग गुंडा तत्वों से मिले रहते हैं और सीधे साधे लोगों को धमकाते रहते है और ये लोग सरकारी पदों पर भी रह चुके हैं!पिछले माह जब बाउंड्री बनवारहे थे तब भी यही लोग आये थे और धमकी दी थी कि काम बन्द करवा दो वरना तुम लोगों को धन हानि के साथ ही जनहानि भी हो सकती है ! ये लोग हमेशा एससीएसटी एक्ट में फसाने की धमकी देते रहते हैं!उक्त सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज मेडिकल कालेज को सूचना दी तब चौकी इंचार्ज द्वारा उक्त दबंगो से मोबाइल पर बात की जिसे स्पीकर खोल कर हम सभी और 10-12लोगों ने सुना जिसमे वह अपना जुल्म कबूल किया और कहा मेरा कोइ कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरी जेब में शासन प्रशासन है तुम लोग जहां तक चाहो चले जाओ !यह भी लिखा कि इनके लोगों द्वारा सरकारी लोगों पर भी कब्जा किया जा रहा है !
प्रार्थी गणों ने पुलिश क्षेत्राधिकारी उरई से प्रार्थना करते हुए लिखा उपरोक्त दबंग और गुंडा प्रकृति के लोगों पर तत्काल प्रभाव से एफ आई आर दर्ज कर मेरे प्लाटों की बाउंड्री गिराए जाने की कीमत एवं मेरी जान माल की रक्षा की जाये इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होना जनहित में नितांत आवश्यक है!इनके कृत्यों को ध्यान में राते हुए इन लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें!
What's Your Reaction?