किसानों की सैकड़ों बीघा की फसलें हुई बर्बाद, सौंपा ज्ञापन

Dec 8, 2023 - 10:09
 0  35
किसानों की सैकड़ों बीघा की फसलें हुई बर्बाद, सौंपा ज्ञापन

 उरई जालौन फसलों के आते ही किसानों की मुसीबतें बढ जाती हैैं क्योंकि खेतों मेें खड़ी फसलों को अन्ना गायों से बचाने में उन्हें काफ़ी जहदोजहद करना पड़ता है क्योंकि अन्ना मवेशी फसलों को चर कर बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। ऐसा ही मामला विकास खंड माधोगढ़ के ग्राम गोपालपुरा का है जहां के किसानों के द्वारा तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया ! किसानों ने ज्ञापन सौपते हुए बताया कि गाँव में गौशाला का निर्माण नहीं होने से अन्ना जानबरों से उन किसानों की खेतों में खड़ी फ़सल गेहूं, मटर, लाही इत्यादि फसलों को चट कर बर्बाद कर रहे है! जिससे उन्होंने ज्ञापन सौपकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है! ग्राम गोपालपुरा के किसान संजीव दिवाकर,दशरथ, अनिल, जगराम,जगत सिंह, चंद्रभान, बलराम, ज्ञान प्रकाश, बबलू, जनक सिंह देवेंद्र,बलराम, रामसुन्दर, हमीर सिंह सहित लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर बताया कि गाँव में गौशाला न होने के कारण खेतों मेें अन्ना घूम रहे इन मवेशियों के कारण किसान परेशान हैं किसानों को रातभर जगकर फसल की रखबाली करनी पड़ रही हैं फिर भी अन्ना मवेशी फसल को नुकसान कर पहुंचा रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव इस ओर ध्यान नहीं दे रहेे हैं जिससे किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है।उन्होंने बताया कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल सका !जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन में ग्रामीणों ने निवेदन किया हैं कि समय रहते अन्ना मवेशियों का माकूल प्रबंधन कराया जाए ताकि उनकी फसलें बचाई जा सके!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow