कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के मामले को लेकर कांग्रेसी पहुंचे कलेक्ट्रेट

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी के नेतृत्व में शब्बीर अंसारी, अशोक द्विवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख, गुड्डू रिजवी,धीरेन्द्र शुक्ला, सिद्धार्थ दिवोलिया, दुलीचंद विश्वकर्मा, संजीव तिवारी सीटू, राजकुमार वर्मा, शैलेन्द्र ब्यास, नरेन्द्र कुमार प्रजापति भागे, हाजी मुहम्मद आला, कमल दोहरे सहित आदि कांग्रेसजनो ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि 24 फरवरी 2024 को संत रविदास जी कि जयंती के अवसर पर जनपद झाँसी में अहिरवार सभा द्वारा जुलूस निकाला गया जिसका समापन समाज के करीब सौ वर्ष पुराने संत बगिया बड़गांव गेट के बाहर (मैनचौराहा के पास स्थित मन्दिर पर हुआ। इस दौरान श्रद्धालूओं द्वारा संत रविदास जी एवं डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिभाए स्थापित करने प्रशासन द्वारा स्थान को विवादित बताते हुए उन्हें प्रतिभाए स्थापित करने से रोक दिया और प्रशासन और श्रद्धालुओं में कई घंटों की वार्ता के बाद दोनों पक्षों को समझाकर प्रतिमाएं विवादित स्थान से हटाकर पुनः कमरे में रखवा दी गयी तथा यथा स्थिति बनाये रखने की हिदायत के साथ दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि तीन दिन के बाद सत्ता के दबाव में पुलिस द्वारा इस आयोजन में सम्मलित होने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री काग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य व समाजवादी पार्टी के नेता डा. रघुवीर चौधरी अहिरवार समाज के उमाशंकर अहिरवार एबीकेट सहित 7 नामजद एवं 60-70 आय लोगों के विरुद्ध धारा 147,168, 290, 332, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कांग्रेस पार्टी इस कारबाही का पुरजोर विरोध करती है। इस प्रकरण में दर्ज किये गये झूठे मुकदमे वापस लिए जावे अन्यथा की स्थिति में जन आन्दोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।
What's Your Reaction?






