इंटरलॉकिंग में बाधक चबूतरे को हटवाया प्रशासन ने

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच (जालौन) भेंड़ गांव की एक गली में हो रही इंटरलॉकिंग में बाधक बने चबूतरे को प्रशासन ने बुधवार को मौके पर जाकर हटवा दिया। उक्त इंटरलॉकिंग विधायक निधि से कराई जा रही है। चबूतरा बना कर अतिक्रमण कर लेने की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम अतुल कुमार से की थी जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार राहुल सिंह और खेड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल को अतिक्रमण हटवाने के लिए भेजा था।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भेंड़ निवासी प्रदीप कुमार, सौरभ कुमार, अनुरुद्ध सिंह, राघवेंद्र, राजू खान आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि पोस्ट ऑफिस वाली गली में सुनील व लल्लू राम ने मकान के आगे चबूतरे का निर्माण कर कोने पर पिलर लगा दिया एवं नल की बाउंड्री कर दक्षिण दिशा में भी चबूतरा बना दिया। जब इन्हें रोका गया तो उन लोगों ने कहा था कि जब इंटरलॉकिंग होगी तब हटा लेंगे। अब जब इंटरलॉकिंग होने लगी है तो उक्त लोगों ने चबूतरे हटाने से मना कर दिया और गाली गलौज कर झगड़े पर आमादा हैं। शिकायत पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार राहुल सिंह को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार बुधवार को खेड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवा दिया।
What's Your Reaction?






