कालपी कालेज कालपी में सम्पन्न हुआ मतदाता जागरूकता अभियान
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी (जालौन) आज उपजिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1जनवरी 2024को 18 वर्ष की उम्र पूरे कर चुके सभी लोग आवेदन जमा करके मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और 2024 में होने जा रहे चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें!
कालपी कालेज कालपी के प्राचार्य सूर्य नरायन सिंह ने बताया कि कालेज मे 18वर्ष की आयु वर्ग के कुल 350 छात्र छात्राएं हैं
163फार्म वितरित किए गये थे
जिनमें दिनांक 8-12-2023तक 100 छात्र छात्राओं ने सभी आवश्यक कागजाद जमा कर अपना पंजीकरण करा लिया है
शेष 63 छात्र छात्राओं के फार्म 9-12-2023 तक पंजीकरण पूरा कर लिया जाएगा जमा हो जायेंगे
उक्त कार्य में विशेष सहयोग डा. मधु पर्भा तिवारी डा. राधा रानी श्रीवास्तव डा. कीर्ति पुरवार का रहा इसके साथ ही समस्त विद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा!
What's Your Reaction?