महाविद्यालय की नवनियुक्त प्राचार्या ने पदभार ग्रहण करके गिनाई प्राथमिकताएं

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) नगर में उच्च शिक्षा के लिए विख्यात संस्थान कालपी कॉलेज कालपी में प्राचार्या के पद पर वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. मधुप्रभा त्रिपाठी की नियुक्ति हो गई है। नवनियुक्त प्राचार्या डॉ. त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण करके शैक्षणिक तथा प्रशासनिक कार्य भी शुरू कर दिए हैं।
मालूम हो कि अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका के तौर पर डॉ. मधुप्रभा त्रिपाठी ने कालपी कॉलेज कालपी में ज्वाइन किया था। 34 वर्षों की सेवाओं के दौरान महाविद्यालय में डॉ. त्रिपाठी के द्वारा कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए गए। बताते हैं कि की वर्तमान प्राचार्या डॉ. सुधा गुप्ता को अगले तीन माह में रिटायरमेंट है। इसलिए प्रबंधन के द्वारा वरिष्ठता के आधार पर डॉ. मधु प्रभा त्रिपाठी को प्राचार्या का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि महाविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर डॉ. धर्मेंद्र पाल सिंह, डॉ. सोम चौहान, डॉ. कीर्ति पुरवार आदि के अलावा सत्येंद्र सिंह चौहान, विवेक तिवारी, पंकज चौहान, अवधेश तिवारी, अमरदीप पांडेय, रोहिणी शर्मा आदि ने नवनियुक्त प्राचार्य को बधाई दी।
What's Your Reaction?






