खाद्य सुरक्षा टीम के साथ औषधि प्रशासन ने चलाया जांच अभियान, दर्जनों दुकानदारों के नमूने, भेजे जांच के लिए

Dec 13, 2023 - 08:47
 0  39
खाद्य सुरक्षा टीम के साथ औषधि प्रशासन ने चलाया जांच अभियान, दर्जनों दुकानदारों के नमूने, भेजे जांच के लिए

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई (जालौन) आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ उ. प्र. के आदेश एवं जिलाधिकारी जनपद जालौन के निर्देश के अनुक्रम में खाद्य पदार्थ पनीर व दूध पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु दिनाक 12.12.2023 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन स्थान उरई विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर निम्नलिखित खाद्य कारोबारकर्ताओं के प्रतिष्ठान से निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी खाद्य कारोबारकर्ता शिवम यादव स्थान रामनगर उरई से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना संग्रहित किया गया।

खाद्य कारोबारकर्ता शाबिर अली स्थान उमरारखेड़ा से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना संग्रहित किया गया।खाद्य कारोबारकर्ता लाल बहादुर स्थान चुखर्जी रोड़ से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना स्वहित किया गया।खाद्य कारोबारकर्ता कामता प्रसाद स्थान-चुर्सी रोड उरई से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया।राम नगर रेलवे क्रासिंग के पास उरई स्थित खाद्य कारोबारकर्ता दया शंकर के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया।

खाद्य कारोबारकर्ता कोमल पाल पुत्र देवेन्द्र पाल स्थान धुर्वी रोड़ उरई से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया। चुर्खी रोड़ उरई स्थित विक्रेता राजक कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द्र से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया।टीम में डॉ. जतिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/ अभिहित अधिकारी, श्री आलोक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कन्हैयालाल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे। सहायक आयुक्त (खाद्य)-11/अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि संग्रहित खाद्य नमूने वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये गए है तथा जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow