पुलिस ने 02 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक ड़ॉ दुर्गेश कुमार जालौन के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप वर्मा के निर्देशानुसार मे व क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह के निकट मार्गदर्शन मे व कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी के कौशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम अभियान की क्रम में जैसे जुआ सट्टा अवैध शराब आदि रोकथाम के तहत आज कोतवाली उरई पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1.सत्यम राजपूत उर्फ सत्यम खेडा पुत्र रामसिंह नि0 खेडा शिलाजीत थाना जरिया जनपद हमीरपुर 2.अनमोल श्रीवास पुत्र सन्तराम श्रीवास नि0 ग्राम खरका थाना डकोर जनपद जालौन हालपता मो0 इन्द्रानगर तुफैलपुरवा थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन को 02 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा व मु0अ0स0 36/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित चोरी गया मोबाईल एवं रूपये के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?






