मेन रोड पर एक घंटे लगा रहा जाम, लोग रहे परेशान, पुलिस जीप भी फंसी रही

Dec 13, 2023 - 08:50
 0  48
मेन रोड पर एक घंटे लगा रहा जाम, लोग रहे परेशान, पुलिस जीप भी फंसी रही

*व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन* 

 

कोंच (जालौन) कस्बे के मेन रोड पर छावला की पुलिया से लेकर चंदकुआं तक करीब आधा किलोमीटर तक एक घंटे तक जाम लगा रहा और जाम के झाम में लोग बुरी तरह परेशान रहे। पुलिस की जीप भी इस जाम में फंस गई। जाम के कारण सबसे ज्यादा हालत खराब रही स्कूली बच्चों की जिन्हें घंटे भर तक जाम की दुश्वारियों से जूझना पड़ा।

कस्बे में जहां जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है, वहीं अतिक्रमण कारी भी सड़कों पर बेसाख्ता पसरते जा रहे हैं। बाईपास का निर्माण हो जाने के बाद भी बड़े वाहनों का प्रवेश कस्बे के अंदर से बंद नहीं हुआ है जिससे आए दिन मेन रोड पर जाम के झाम से लोगों को बेवजह परेशान होना पड़ता है। सोमवार को दोपहर एक बजे से लगा जाम पूरे एक घंटे तक लोगों को रुलाता रहा। तहसील के नीचे ढाल पर खैरा बाट स्कूल और छावला की पुलिया से लेकर करीब आधा किलोमीटर दूर चंदकुआं स्मारक तक लगे जाम में तमाम छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। किसी काम से निकली पुलिस जीप भी जाम में जाकर फंस गई। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हुई। इलाके में चल रहे कई विद्यालयों की उसी वक्त छुट्टी हुई जिससे उन्हें लेने गए अभिभावकों की बाइकें भी जाम में फंस गईं, साथ ही पैदल अपने घरों को जा रहे स्कूली बच्चे भी वहीं जाम में जाम होकर रह गए। हालांकि बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह एक एक कर वाहनों को हटवाया तब कहीं जाकर एक घंटे बाद जाम खुल सका। जाम लगने का सबसे बड़ा कारण बड़े वाहनों का शहर के अंदर पिले फिरना तो है ही, दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किया गया अतिक्रमण भी एक बड़ी वजह है जाम लगने की। जाम और अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर एसडीएम अतुल कुमार का कहना है कि जल्द ही नगर के व्यापारियों व दुकानदारों के साथ बैठक करके प्रशासन इन समस्याओं पर बात करेगा और इनका हल निकालेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow