रैली निकाल कर बोली बालिकाएं-करो योग रहो निरोग
कोंच (जालौन) "करो योग रहो निरोग" जैसे गगनभेदी नारों के साथ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की स्थानीय संयोग मिलन में चल रही बी वांट टू फ्लाई कार्यशाला के प्रतिभागियों ने रैली निकाल कर योग के प्रति आम आवाम को जागरूक किया कोंच फिल्म फेस्टिवल की बालिकाओं की रैली द्वारा संयोग मिलन से प्रारम्भ कर नई बस्ती होते हुए गल्ला मंडी पहुंचे जंहा सरस्वती बालिका विधा मंदिर में सरस् आर्ट ग्रुप द्वारा चल रही आर्ट कार्यशाला का फिल्म फेस्टिवल के प्रतिभागियों ने निरीक्षण कर कला के बारे में बारीकियों को जाना निरीक्षण उपरांत रैली रेलवे स्टेशन होते हुए बस स्टेण्ड पहुंची जंहा नुक्क्ड़ सभा कर लोगों को योग के फायदे बताये बस स्टैंड से रैली रोडवेज बस स्टेण्ड सागर चौकी से नगर पालिका रामगंज बाजार होते हुए पुनः संयोग मिलन पहुंची जंहा रैली का समापन किया गया रैली का नेतृत्व पलक राठौर लाइबा राफिया झलक दीक्षित कीर्ति अग्रवाल ने किया
रैली के दौरान लोगो को जानकारी देते हुए आशी द्विवेदी ने बताया कि योग के विभिन्न आसनों से शरीर के अलग-अलग हिस्सों को फायदा पहुंचता है। योग में शरीर के हर छोटे से छोटे अंग का व्यायाम होता है और आपका शरीर लचीला बनता है या कह लें कि शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है वही प्रिंसी राठौर ने बताया कि छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक कोई भी योग के आसन कर सकता है जब तक नियमित योग करेंगे तब तक इसके लाभ मिलते रहेंगे किसी कारणवश जब नहीं भी कर पाएं तब भी इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं आपको केवल इतना ध्यान रखना है कि आपको यदि शरीर के किसी हिस्से में पहले से कोई परेशानी है तब ऐसा कोई आसन न करें जो कि किसी भी प्रकार से परेशानी वाले हिस्से को प्रभावित करता हो रिया कुशवाहा सना परवीन ने योग के फायदे बताते हुए कहा कि सफल जीवन जीने के लिए शरीर को सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति की जरूरत होती है जो हमें योग से ही मिलती है
इससे पूर्व सरस् आर्ट ग्रुप की आर्ट कला में पहुंचे प्रतिभागियो को आर्ट कार्यशाला के प्रतिभागियो ने अपनी अपनी बनाई कलाकृतियों से परिचित कराया संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बतया कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आवाम को जागरूक करने में महत्ती भूमिका निभा रहा।
What's Your Reaction?