पास्को एक्ट का नामजद आरोपी गिरफ्तार

Dec 13, 2023 - 19:20
 0  285
पास्को एक्ट का नामजद आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) दो सप्ताह पहले स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक को पहले बहला फुसलाकर अपहृत करके दुष्कर्म करने की घटना में शामिल नामजद आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

ज्ञात हो कि बीते 29 दिसम्बर को देवकली ग्राम में रहने वाली किशोरी को नामजद आरोपी युवक ने अपहरण करके बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की रिपोर्ट कालपी कोतवाली में पीड़ित पक्ष की ओर से दिनांक 30-11-2023 को सुसंगत धाराओं में दर्ज कराई गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने इस घटना को गम्भीरता से लिया तथा पुलिस की टीम में मामले का खुलासा करने में जुट गई। पुलिस ने किशोरी को पहले ही बरामद कर लिया था। बुधवार को अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, ओवनिरीक्षक वसीम अहमद की पुलिस टीम ने घेराबंदी करके नामजद आरोपी जितेंद्र प्रजापति पुत्र कैलाश प्रजापति निवासी ग्राम नैनापुर थाना कुठौंद जिला जालौन हाल मुकाम लोनावाला महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर वसीम अहमद ने धारा 363/366/376 आईपीसी तथा 5/6 पास्को एक्ट के अंतर्गत आवश्यक लिखा पढ़ी करके जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य संकलन करके न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी।

 फोटो- पुलिस की गिरफ्तार आरोपी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow