सबके सहयोग से ही शहरी स्वास्थ्य सेवाएं हो सकती है बेहतर
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में हुई। शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार भिटौरिया ने कहा कि समन्वय समिति की बैठक नियमित अंतराल पर आयोजित की जाए। जिससे जो कमियां चिह्नित की जा रही है, उन पर व्यापक कार्ययोजना बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस वक्त पल्स पोलियो का अभियान चल रहा है, उसे सभी विभागों के सहयोग से सफल बनाना है। इसलिए अपनी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार काम करें। उन्होंने कहा कि वह नगर पालिका प्रशासन से अनुरोध करेंगे कि जो अपने कचरा गाड़ी व अन्य प्रचार माध्यम से प्रचार करवाते है, उसमें स्वास्थ्य विभाग का भी प्रचार शामिल किया जाए। जो राष्ट्रीय कार्यक्रम चल रहे है, उनका व्यापक प्रचार प्रसार हो। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. एसडी चौधरी ने बताया कि 21 दिसंबर को पुरुष नसबंदी का मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए सभी अपना सहयोग करें।
शहरी स्वास्थ्य के जिला समन्वयक संजीव कुमार चंदेरिया ने कहा कि आभा आई, सुमंगला योजना, पीएम मातृ वंदना योजना के प्रचार प्रसार के लिए सभी विभाग सहयोग करें। जिला प्राइवेट पब्लिक मिक्स कोआर्डिनेटर आलोक मिश्रा ने बताया कि इस समय 2895 सरकारी अस्पताल और 1190 निजी अस्पतालों में इलाज ले रहे है। इन मरीजों को गोद लिया जाना है। इसलिए सभी विभाग आगे बढ़कर इन मरीजों को गोद लेने और उनके इलाज में मदद करें। बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी क्षेत्र विमलेश आर्या ने कहा कि हर माह की आठ तारीख को आयोजित होने वाले किशोर किशोरी स्वास्थ्य दिवस में आईसीडीएस विभाग सहयोग कर रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग से जिला समन्वयक प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे ने कहा कि स्कूलों के माध्यम से भी जागरुकता फैलाई जाएगी। आउटरीच कैंपों में डूडा और शिक्षा विभाग अपना सहयोग करेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह, परिवार कल्याण विशेषज्ञ ज्ञानप्रकाश पांडेय, जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के प्रबंधक रवींद्र सिंह चौधरी, पीएसआई इंडिया से राधेश्याम, चोब सिंह, मुकेश, काजी, योगेंद्र सिंह, श्याम, गोविंद, ब्रजेश कश्यप, दुष्यंत सिंह आदि ने इस बैठक में प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे। बैठक का संचालन पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि शरद श्रीवास्तव ने किया।
What's Your Reaction?