डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बबीना का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बबीना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्कूल के छात्रों को बैठने की व्यवस्था व शिक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रधानाचार्य से जायजा लेते हुए जानकारी प्राप्त की और उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए साथ ही परिसर में पर्याप्त साफ सफाई के बेहतर इंतजाम रहे। जिलाधिकारी ने छात्रों से पठन-पाठन के संबंध में सीधा संवाद कर पठान पठान की हकीकत को जानने के लिए कक्षा 6 के छात्रों को विज्ञान विषय को पढ़ाया, साथ ही कक्षा 7 के बच्चों को गणित का विषय ब्लैक बोर्ड पर स्वयं चौक लेकर छात्राओं से सवाल कराए। उन्होंने स्मार्ट क्लास कंप्यूटर लैब में एंडेक्टिव पैनल, टेवलेव व कम्प्यूटर की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया, प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों को प्रॉपर प्रशिक्षण देखर प्रशिक्षित करें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि पठन-पाठन में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाएं संचालित की जाए, एसएससी,जेईई, नीट आदि की कोचिंग तत्काल प्रारंभ कराए।उन्होंने कहा कि छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए, छात्रों की शिक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए, बच्चे देश का भविष्य है आने वाले समय में विकसित भारत में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को जिस विषय में रुचि हो, ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शौचालय से दुर्गंध आने पर संबंधित की कड़ी फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि शौचालय की नियमित साफ-सफाई कराई जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसी प्रकार पूरे परिसर में फैली गंदगी को नियमित साफ-सफाई कराई जाए जिससे बच्चों को गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि परिसर में एंटी लार्वा का छिड़काव व फोकिंग नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि परिसर में एक बेहतर प्लांटेशन लगाया जाए जिसमे सुंदर-सुंदर फूल वाले पौधे लगाए जाएं जिससे छात्रों को एक अच्छा वातावरण मिलेगा। उन्होंने छात्रों के लिए मैन्यू के अनुसार भोजन की व्यवस्था न होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए प्रधानाचार्य का प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि छात्रों को नियमित मैन्यू के अनुसार भोजन दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह व प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?