साहब अगर न्याय नहीं मिला तो आग लगाकर दे देंगे जान

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर निवासी लक्ष्मी पत्नी दिनेश ने पुलिस अधीक्षक जालौन स्थान उरई को एक पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 16 ननम्बर 2023 समय करीब सुबह 7 बजे की है जिसके सम्बन्ध में मुख्य मंत्री पोर्टल पर उसी दिन सूचना भेजी गई थी और अगले दिन स्वयं अपने बच्चों के साथ महोदय के यहां उपस्थित हुई थी जहां पर टोकन नम्बर 4265 दिया गया था लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई बल्कि कोतवाल ने दोषियों व राजनीतिक प्रभाव में आकर मेरे व दो अन्य निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ 20 नबम्बर 2023 को मुकद्दमा संख्या 276/23 धारा 323/504 आई पी सी व 3(1)(द) 3(1)(घ)के तहत दर्ज कर दी थी वहीं दोषियों ने एलानिया धमकी दी है कि मुहल्ले में नहीं रहने देंगे और जेल पहुँचाकर ही दम लेंगे उक्त घटना से मै व मेरा परिवार परेशान है और न्याय मिलने की कोई आशा शेष नहीं है जिस पर दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को कोतवाली कोंच के तहसील परिसर के सामने अपने बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर आत्म दाह कर लेगी लक्ष्मी ने पुलिस अधीक्षक से घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर न्याय की मांग की है
What's Your Reaction?






