पालिका परिषद की पहली बोर्ड मीटिंग में 2 करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर

Jun 9, 2023 - 18:53
 0  29
पालिका परिषद की पहली बोर्ड मीटिंग में 2 करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर

कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद के सभागार में दिन शुक्रवार को पालिका बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सर्व प्रथम नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा पालिकाअध्यक्ष सभाषद एवं पदेन सदस्य केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा व क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन को बुके भेंट कर स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही को प्रारम्भ किया गया कार्यवाही के दौरान नव निर्वाचित सभाषदों ने नगर विकास के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये के प्रस्तावों कप सदन के पटल पर रखा जिस पर सर्व सम्मति से एक स्वर में सहमति प्रदान की गई जिसमें सफाई व्यबस्था स्ट्रीट लाइट नाली खड़ंजा सीसी इंटर लॉकिंग आदि कार्यों पर कार्य करने की सहमति प्रदान की गई प्रस्ताव पास होते ही नगर को स्वच्छ एवं रोशनी युक्त बनाये जाने का रास्ता साफ हो गया और जिन वार्डों में रास्ता नाली आदि की समस्याएं थीं उनका भी निराकरण होने का रास्ता साफ हो गया इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य सफाई एवं खाध निरीक्षक हरिशंकर निरंजन आर आई सुनील कुमार अवर अभियंता अरुण कुमार लिपिक जीवन लाल लेखा लिपिक आशुतोष सिंह बोर्ड प्रोसीडिंग लिपिक विजय अवस्थी सभाषद महेंद्र कुशवाहा श्रीमती मीरा तिवारी श्रीमती सीमा यादव श्रीमती खुशबू श्रीमती कमर जहां श्रीमती ममता देवी श्रीमती सीमा श्रीमती शाहीन बेगम श्रीमती नंदिनी कुशवाहा श्रीमती सुनीता श्रीमती लता गुर्जर श्रीमती नजराना अनिल कुमार रघुवीर कुशवाहा मनोज मोर बिनोद सोनी सादाब अंसरीं अमित सिंह वेद प्रकाश दुवेदी मनोज कुमार आजादउद्दीन माधवेन्द्र बिक्रम सिंह तोमर समसुद्दीन रवि कान्त कुशवाहा सहित प्रभूदयाल राजेश यादव पवन वर्मा शहजाद उद्दीन शिवम ताम्रकार रचना दुवेदी सीमा बेगम मेसर जहां इकलाख अहमद राम कुमार सोनू सचिन अग्रवाल सुनील कुमार महेंद्र प्रताप हरीश शांडिल्य आनंद श्याम सुंदर राज कुमार अमर बिजेंद्र कुमार रवि शंकर मन प्यारे अनुज पाटकर अग्निवेश दुवेदी दीपेंद्र अग्रवाल पवन गौतम बिनीत मिश्रा शारुख प्रमोद वर्मा आशीष यादव आकाश शांडिल्य आशीष कुमार सहित पालिका परिवार मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow