पुलिस जवानों ने सड़कों पर पैदल मार्च कर कराया सुरक्षा का अहसास
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन स्थानीय कोतवाली पुलिस के जवानो के द्वारा बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों में पैदल मार्च तथा चैकिंग अभियान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के निर्देश पर एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह,उप निरीक्षक राजेश कुमार, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज अभिलाख सिंह,सशस्त्र पुलिस जवान, महिला सिपाहियों के द्वारा चलाया गया।इस दौरान नगर के प्रमुख मार्गो तथा सार्वजनिक स्थानों में संवाद स्थापित कर जनता को सुरक्षा का अहसास कराया।
अराजक तत्वों के पर नकेल कसने तथा अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा गस्त में गतिशीलता लाई जा रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए
कालपी नगर के सबसे व्यापारिक क्षेत्र वाले इलाक़ों में पैदल गस्त किया गया।फुल पावर बाईपास चौराहे में क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, थानेदार तथा विभागीय कर्मचारी एकत्रित हो गए। यहीं से पुलिस जवानों का फुट मार्च शुरू हुआ। पुलिस जवानों द्वारा मेंन बाजार टरनंनगंज, सराफा बाजार, खोवा मंडी ,मूंगफली मंडी, राम चबूतरा आदि स्थानों में पुलिस जवानों के द्वारा फुट मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों के द्वारा जनता से संवाद स्थापित करके सुरक्षा का अहसास कराया। महाराज सिंह, अभिषेक गुप्ता सहित पुलिस कर्मी फुट मार्च अभियान में शामिल रहे।
क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार के अनुसार सभी थानों में निरंतर गस्त कराया जा रहा है। इससे अप्रिय घटनाओं में पर अंकुश लग जाये
What's Your Reaction?