तीन स्थानों पर आयोजित शिविरों में ओ टी एस योजना के बताये फायदे

Dec 3, 2025 - 19:00
 0  43
तीन स्थानों पर आयोजित शिविरों में ओ टी एस योजना के बताये फायदे

कालपी (जालौन) शासन के द्वारा प्रारंभ की गई बिजली राहत योजना 2025 को आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान के निर्देश में जोल्हुपुर, सिकन्ना तथा पिपरौंधा में शिविर लगाकर जानकारियां देकर राजस्व वसूली की गई। 

बुधवार को ग्राम जोल्हुपुर में अवर अभियंता सत्य प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित ओ टी एस शिविर में उपभोक्ताओं को जानकारियां देकर योजना के फायदे बतलाए तथा डेढ़ लाख रुपये राजस्व वसूला गया। इस दौरान लालू लाइनमैन समेत लाइनमैन तथा कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के ग्राम पिपरौंधा में नियामतपुर सबस्टेशन के अवर अभियंता नवीन सचान के नेतृत्व में राहत शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि शासन द्वारा शुरू की गई ओ टी एस योजना के अंतर्गत पहली बार संपूर्ण ब्याज माफ की व्यवस्था की गई है। तथा मूलधन में 25% की छूट दी जा रही है। इसी तारतम्य में दुर्गम स्थान में बसे सीकन्ना ग्राम में इंजीनियर भूपेंद्र सिंह की अगवाई में शिविर का आयोजन किया गया। वहां पर विभागीय कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से रूबरू होकर योजना का लाभ उठाने का आवाहन किया। 

उपखंड कार्यालय में एसडीओ धर्मेंद्र सिंह ने ओ टी एस के फायदे बताए शिविरों के माध्यम से राजस्व की वसूली हुई। उन्होंने बताया कि ओ टी एस योजना को लेकर बकायदार उपभोक्ताओं में जागरूकता हो। 

फोटो - शिवरों में मौजूद इंजीनियरों के साथ उपभोक्ता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow